अंडर-19 विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दी शिकस्त

अंडर-19 विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दी शिकस्त

टाउंसविल (आस्ट्रेलिया) : आस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लीग मुकाबले में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड की ओर से रखे गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने 40.3 ओवरों में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आस्ट्रेलिया के तीन मैचों से छह अंक हैं और वह ग्रुप-`ए` में शीर्ष पर है। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान विलियम बोसिस्टो ने सबसे अधिक नाबाद 36 जबकि सैम हेन ने नाबाद 26 रन बनाए।

ट्रेविस हेड 25, मेरिक बुकानन 21, जिमी पियर्सन 12 और निक स्टीवंस ने चार रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से ग्रीम मैक्कार्टर, जॉर्ज डॉकरेल, टायरोन केन और एंडी मैक्ब्रिन ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले, आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आयरलैंड की पूरी टीम 42.5 ओवर में 129 रनों पर पवेलियन लौट गई। उसकी ओर से रेयान हंटर ने सबसे अधिक 31 रन बनाए जबकि केन ने 21 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

आस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स ग्रेगरी और शेन कासेल ने तीन-तीन विकेट झटके। गुरिंदर संधू के खाते में दो विकेट गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 12:55

comments powered by Disqus