अंडर-19 विश्व कप : फाइनल में पहुंचा आस्ट्रेलिया

अंडर-19 विश्व कप : फाइनल में पहुंचा आस्ट्रेलिया

टाउंसविल (आस्ट्रेलिया) : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मंगलवार को टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने 48.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने सबसे अधिक 66 रन बनाए, जिन्हें `मैन ऑफ द मैच` घोषित किया गया।

इसके अलावा कुर्टिस पैटरसन 49 और कप्तान विलियम बोसिस्टो ने 40 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके जबकि एश्टन टर्नर (11) और एलेक्स ग्रेगॉरी (शून्य) नाबाद लौटे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लिजाड विलियम्स ने तीन जबकि कोर्न ड्रॉय ने एक विकेट चटकाया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 191 रन बनाए जिनमें मरे कोएट्जी के 50, कप्तान चाड बॉवेस के 46 और प्रेनेलान सुब्रायेन के नाबाद 30 रन शामिल थे।

इसके अलावा थेउनिस ब्रूयन ने 16 जबकि काल्विन सावागे ने 15 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

आस्ट्रेलिया की ओर से मार्क स्टेकेटी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके जबकि गुरिंदर संधू ने दो और जोएल पेरिस तथा टर्नर ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 15:02

comments powered by Disqus