Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 11:12
अहमदाबाद : अंतरराष्ट्रीय शतकों के शतक से एक कदम दूर स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय श्रंखला के अंतिम दो मैचों में खेल सकते हैं।
टेस्ट श्रृंखला के दौरान कम से कम दो बार तेंदुलकर इस उपलब्धि को हासिल करने के करीब पहुंचे थे। चयनकर्ताओं को अंतिम दो एकदिवसीय मैचों की टीम के चयन के लिए कल बैठक करनी है और वे इस दिग्गज बल्लेबाज को टीम में जगह दे सकते हैं। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है जबकि तीसरा वनडे सोमवार को खेला जाएगा। तेंदुलकर को पहले तीन मैचों से आराम दिया गया था लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह 38 वर्षीय बल्लेबाज आठ और 11 दिसंबर को क्रमश: इंदौर और चेन्नई में होने वाले अंतिम दो मैचों में खेलना चाहता है।
के श्रीकांत की अगुआई वाली चयन समिति कल बैठक करके श्रृंखला के अंतिम दो मैचों के लिए टीम का चयन करने के अलावा आस्ट्रेलिया में आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए चोटिल तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के विकल्प पर भी फैसला करेगी। तेंदुलकर ने अपना पिछला शतक नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च को विश्व कप ग्रुप मैच के दौरान बनाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 94 रन बनाकर शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन चूक गए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 16:42