Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 02:59
कार्डिफ: इंग्लैंड ने भारत को पांच वनडे सीरीज में भारत को अंतिम वनडे मैच में भी 6 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने भारत को हरा सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.
विराट कोहली की जानदार शतकीय पारी से विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम राहुल द्रविड़ को जीत के साथ विदाई देने में नाकाम रही और यहां इंग्लैंड के हाथों पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से छह विकेट से हार गयी.
भारत इस तरह से इस दौरे में एक भी मैच नहीं जीत पाया. वह टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से हार गया था जबकि उसे एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच में ही पराजय झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने वनडे सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की.
इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गयी जिससे उसके सामने डकवर्थ लुईस पद्धति से 40 ओवर में 270 रन का लक्ष्य रखा गया. जब उसने 9.1 ओवर में एक विकेट पर 53 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी. बाद में उसके सामने 34 ओवर में 241 रन का लक्ष्य रखा गया.
उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम द्रविड़ को अच्छी विदाई देगा जो कि अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे थे. द्रविड़ ने स्वयं यादगार पारी खेली लेकिन उनकी विदाई वैसी यादगार नहीं रही जैसी होनी चाहिए थी. उनके लिये यह अच्छी बात रही कि उन्होंने उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिये आये दर्शकों को निराश नहीं किया.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 08:56