Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 12:35

ब्रिस्बेन : बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद तिसारा परेरा की अगुआई में धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में मंगलवार को यहां भारत को आसानी से 51 रन से हराकर अंक तालिका में उसे अंतिम स्थान पर खिसका दिया।
परेरा ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे टीम इंडिया विराट कोहली (66) और इरफान पठान (47) की उपयोगी पारियों के बावजूद 45.1 ओवर में 238 रन पर सिमट गई। कोहली ने सुरेश रैना (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी भी की लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था।
नुवान कुलशेखरा ने परेरा का अच्छा साथ निभाते हुए 40 रन पर तीन विकेट चटकाए जबकि लसिथ मलिंगा ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
इससे पहले श्रीलंका ने छह विकेट पर 289 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों तिलकरत्ने दिलशान (51) और कप्तान महेला जयवर्धने (45) के पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़ने के बाद लाहिरू थिरिमाने (62), एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 49) और दिनेश चंदीमल (38) ने भी बेशकीमती पारियां खेली। इस जीत से श्रीलंका को चार अंक मिले और वह पांच मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत छह मैचों में 10 अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने मलिंगा की पारी की दूसरी गेंद पर ही कप्तान वीरेंद्र सहवाग (00) का विकेट गंवा दिया जो आफ स्टंप के बेहद बाहर की गेंद पर प्रहार करने की कोशिश में डीप थर्ड मैन पर नुवान कुलशेखरा द्वारा लपके गए। सचिन तेंदुलकर (22) और गौतम गंभीर (29) अच्छी लय में दिखे लेकिन दोनों अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 18:18