अंपायरिंग से संन्यास लेंगे असद राउफ: रिपोर्ट

अंपायरिंग से संन्यास लेंगे असद राउफ: रिपोर्ट

कराची : पाकिस्तान के दागी अंपायर असद राउफ ने निजी प्रतिबद्धताओं के कारण क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अंपायरिंग से संन्यास लेने का मन बना लिया है। एक रिपोर्ट में आज यह दावा किया गया। एक्सप्रेस समाचार पत्र की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में आज कहा गया कि राउफ ने सभी प्रारूपों में अंपायरिंग से संन्यास लेने का मन बना लिया है।

खबर में राउफ के हवाले से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय या घरेलू अंपायर को लगातार यात्रा करनी पड़ती है जिसके कारण वह अपने परिवार और निजी व्यवसाय को काफी समय नहीं दे पाते। राउफ ने कहा कि वह अपने बीमार बेटे, परिवार और निजी व्यवसाय को समय देना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अंपायरिंग छोड़ने का फैसला किया है।

जून में आईसीसी के एलीट पैनल से हटाए गए 57 वर्षीय राउफ ने अंतरराष्ट्रीय अंपायर के रूप में 48 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 मैचों में हिस्सा लिया। लाहौर के रहने वाले राउफ इस साल उस समय सुखिर्यों में आए जब आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में पुलिस जांच में उनका नाम सामने आया। इसके कारण इंग्लैंड में हुई आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी के अंपायरों की सूची से भी उन्हें हटा दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 21:54

comments powered by Disqus