Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 11:29

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंपायर नदीम गौरी और अनीसुर रहमान के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिये समिति गठित की है। पीसीबी ने हालांकि अभी तक समिति के गठन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बोर्ड के कानूनी विशेषज्ञ पैनल में शामिल हैं।
बोर्ड के सूत्रों ने कहा, पीसीबी कार्यकारी समन्यवय समिति की कल बैठक हुई जिसमें नदीम गौरी पर चर्चा की गयी। सदस्यों को बताया गया कि समिति ने स्टिंग आपरेशन करने वाले भारतीय चैनल से असंपादित टेप उपलब्ध कराने का आग्रह कर दिया है। गौरी और रहमान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के चार अन्य अंपायरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। यह स्टिंग आपरेशन इंडिया टीवी ने किया था। गौरी ने हालांकि इन आरोपों का खंडन करके वीडियो को जाली करार दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 11:29