अकरम,गंभीर की सीख बड़ी काम आई: समी

अकरम और गंभीर की सीख बड़ी आई: समी

अकरम और गंभीर की सीख बड़ी आई: समीनई दिल्ली: तेज गेंदबाज शमी अहमद ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम और भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को दिया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कल पाकिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। शमी ने अकरम ने बारे में कहा कि उन्होंने मुझे छोटी छोटी बातें समझायी जिससे मैं बेहतर गेंदबाज बना। जैसे कि पुरानी गेंद से गेंदबाजी करना, रिवर्स स्विंग और रिवर्स स्विंग करते समय किस लाइन पर गेंदबाजी करनी है। सफेद गंेद के उपयोग के बारे में उन्होंने मुझे काफी कुछ बताया।


गंभीर के बारे में शमी ने कहा कि उन्होंने उन्हें गेंदबाजी का महत्व समझाया। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा, कि सलामी बल्लेबाज होने के कारण गौती भाई (गंभीर) ने मुझे बताया कि नयी गेंद बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है। जब भी मैं नेट्स (केकेआर के साथ) उन्हें गेंदबाजी करता तो वह न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देते बल्कि मुझे भी प्रत्येक गेंद के बाद उसके बारे में बताते। इससे मुझे काफी मदद मिली। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 09:10

comments powered by Disqus