अगले साल एचआईएल से दूर रह सकते हैं पाक खिलाड़ी

अगले साल एचआईएल से दूर रह सकते हैं पाक खिलाड़ी

इपोह : पाकिस्तान के खिलाड़ी पहली हाकी इंडिया लीग में भाग नहीं ले पाये थे और पूरी संभावना है कि वह अगले साल भी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि पाकिस्तान हाकी महासंघ (पीएचएफ) अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहता है।

पीएचएफ सचिव आसिफ बाजवा ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए महासंघ अगले साल 23 जनवरी से 23 फरवरी के बीच होने वाले दूसरे एचआईएल के लिये अपने खिलाड़ियों को भेजने का इच्छुक नहीं है। बाजवा ने एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के दौरान कहा कि हमें हाकी इंडिया से अगली हाकी लीग के लिये पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के संबंध में संदेश मिला है लेकिन दोनों देशों के बीच स्थिति में सुधार होने तक हम अपने खिलाड़ी भेजेंगे इसकी संभावना बहुत कम है। अभी की स्थिति के हिसाब से हम अगले साल लीग में अपने खिलाड़ी नहीं भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने देखा था कि पिछली बार क्या हुआ था। हम वास्तव में अपने खिलाड़ियों को लेकर चिंतित थे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए क्या गारंटी है कि फिर से ऐसा नहीं होगा। हमें अपने खिलाड़ियों को भरोसा देना होगा कि भारत में वे सुरक्षित हैं। इस साल के शुरू में भारत पाक सीमा पर तनाव के कारण हाकी इंडिया को एचआईएल में भाग लेने के लिये आये पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस स्वदेश भेजना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 11:54

comments powered by Disqus