Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 21:23
इपोह (मलेशिया) : पांच बार के चैम्पियन भारत को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में आज यहां ब्रिटेन के हाथों 2.3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने तेज खेल दिखाया लेकिन टीम कई बार मौकों को भुनाने में नाकाम रही।
भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर बराकर कर दिया लेकिन इसके बाद उसे डिफेंस में गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा जब निक कैटलिन ने 62वें मिनट में तीन डिफेंडरों को छकाते हुए विजयी गोल दागा।
इससे पहले ब्रिटेन की ओर से ग्लेन किरखाम (28वें मिनट) और बेन हावेस (43वें मिनट) ने गोल दागे। भारत ने इसके बाद चार मिनट के भीतर पेनल्टी कार्नर पर वीआर रघुनाथ (55वें मिनट) और एसवी सुनील (59वें मिनट) के डिफलेक्शन पर किए गोल की मदद से जोरदार वापसी की।
इस जीत के साथ ब्रिटेन की टीम दो मैचों में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को 3.1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। पिछले साल फाइनल में हारने वाले पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हैं जबकि भारत तीन मैचों में तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 1.5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उसने दक्षिण कोरिया को 2.1 से हराया था।
ब्रिटेन के खिलाफ भारत ने तेज शुरूआत की और शुरूआत में गेंद को अपने कब्जे में रखा लेकिन कई मौके गंवाए। तीसरे मिनट में ही सुनील दायीं छोर से तुषार खांडेकर के पास का फायदा उठाने में नाकाम रहे। ब्रिटेन को 10वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन दोनों पर ही टीम गोल नहीं कर सकी। ब्रिटेन को 28वें मिनट में तीसरे पेनल्टी कार्नर पर सफलता मिली जब एश्ले जैकसन के शाट को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक दिया लेकिन किरखाम ने रिबाउंड पर गोल दाग दिया।
हावेस ने इसके बाद 43वें मिनट में ब्रिटेन की बढ़त को 2.0 किया। भारत ने इसके बाद वापसी की जोरदार कोशिश की। टीम को पहला पेनल्टी कार्नर मिला और उस समय मैदान से बाहर संदीप सिंह की गैरमौजूदगी में रघुनाथ ने 55वें मिनट में भारत की ओर से पहला गोल दाग दिया। चार मिनट बाद राइट हाफ गुरबाह सिंह ने दायें छोर से मौका बनाया और सुनील को क्रास दिया जिन्होंने डिफलेक्स करके गेंद को गोल में पहुंचा दिया।
भारत स्कोर बराबर करने का जश्न अच्छी तरह मना पाता इससे पहले ही कैटलिन ने रिवर्स ड्राइव से गोल करते हुए ब्रिटेन को 3 . 2 से आगे कर दिया और यह बढ़त निर्णायक साबित हुई। भारत को 67वें और 68वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 21:23