Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 16:18

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरुष टीम को यात्रा के लिए हवाई खर्च नहीं देने की बात कहे जाने के बाद हॉकी इंडिया (एचआई) ने मंगलवार को 22वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट 9-17 मार्च तक मलेशिया के शहर इपोह में होना है। इस टूर्नामेंट में हिस्सेदारी के सम्बंध में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार टीम से जुड़ा कोई भी खर्च नहीं उठा सकती। सरकार को टीम की यात्रा का खर्च उठाना था लेकिन उसने इससे भी हाथ खींच लिया है।
साई ने साफ कर दिया है कि सरकार राष्ट्रीय टीम का हवाई यात्रा खर्च वहन नहीं कर सकती। इस कारण हॉकी इंडिया ने टूर्नामेंट में हिस्सेदारी से हाथ खींच लिया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने अब तक हमेशा ही इस टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम का हवाई खर्च का भार उठाया है।
इस महीने की शुरुआत में हॉकी इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करते हुए फारवर्ड खिलाड़ी दानिश मुज्तबा को कप्तान नियुक्त किया था।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए नई दिल्ली में अभ्यासरत है। साई के इस खुलासे के बाद अब टीम का प्रशिक्षण शिविर समाप्त कर दिया जाएगा।
भारत ने अब तक पांच बार सुल्तान अजलान शाह कप खिताब जीता है। 2012 में टीम तीसरे स्थान पर रही थी। यह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की सूची में ग्रेड-1 का आयोजन है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 16:18