Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 16:17
लाहौर : पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने मलेशिया के आईपोह शहर में 9 मार्च से शुरू हो रहे 22वें अजलान शाह हॉकी कप टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाकिस्तान हॉकी टीम के मैनेजर अख्तर रसूल ने शानिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान टीम की घोषणा की।
इस वार्षिक टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद इमरान को एक बार फिर से टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि टीम में सात वैकल्पिक खिलाड़ी रखे गए हैं। दो वरिष्ठ खिलाड़ियों शकील अब्बासी और वसीम अहमद को टीम में जगह नहीं दी गई है।
वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम में गैर-मौजूदगी के सवाल का जवाब देते हुए टीम के कोच हनीफ खान ने कहा, `हमने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की योजना बनाई है और हमें आशा है कि इस टूर्नामेंट में नई प्रतिभा उभर कर सामने आएगी।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अलावा, अन्य पांच टीमें, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, मलेशिया और दक्षिण कोरिया हिस्सा लेंगी।
पाकिस्तान अपना पहला मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। 12 मार्च को उसका मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी भारत से होगा। पिछले साल टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच हारने के बाद पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा था। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान केवल अर्जेटीना के खिलाफ ही जीत पाया था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के अंतिम पायदान पर रहा था। जिस कारण टीम और टीम मैनेजमेंट को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 16:17