Last Updated: Monday, April 2, 2012, 13:48
नई दिल्ली : तीन बार के ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजित पाल सिंह को सोमवार को लंदन ओलंपिक खेलों के लिये भारत का दल नेता नियुक्त किया गया। लंदन में 27 जुलाई से 12 अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये दल नेता नियुक्त करने के लिये गठित सात सदस्यीय समिति ने पूर्व हाकी स्टार को सर्वसम्मति से इस पद के लिये चुना।
ऐसा पहली बार हुआ है जबकि ओलंपिक खेलों के दल प्रमुख के लिये किसी खिलाड़ी को चुना गया है। इससे पहले केवल खेल प्रशासकों जिनमें अधिकतर राजनीतिज्ञ हुआ करते थे, को ही दल नेता बनाया जाता था। अजित पाल की नियुक्ति चौंकाने वाली रही क्योंकि उनका नाम इस दौड़ में नहीं था।
आईओए उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष बी पी बैश्य को दौड़ में माना जा रहा था। आईओए ने हालांकि समझौते की रणनीति अपनायी है तथा तरलोचन और बैश्य दोनों उसके प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक के तौर पर लंदन जाएंगे।
आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, समिति को लगा कि भारतीय दल का नेता कोई ओलंपियन होना चाहिए और समिति ने सर्वसम्मति से अजित पाल सिंह को चुना। वह तीन बार के ओलंपियन और भारतीय हाकी टीम के कप्तान रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 19:24