Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 15:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बीसीसीआई ने जमानत पर रिहा राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला को सम्मन जारी किया है। बीसीसीआई ने चंदीला के करियर के बारे में निर्णय करने के लिए उन्हें सम्मन भेजा है।
अनुशासन सिमति की पिछली बैठक में चंदीला अनुपस्थित थे। इस बैठक में आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले के आरोपियों श्रीसंत और चार अन्यखिलाड़ियों को सजा सुनाई गई थी।
चंदीला 29 सितंबर को नई दिल्ली में बीसीसीआई के अधिकारी रवि सावानी के समक्ष पेश होंगे।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है जबकि चंदीला के करियर के बारे में उसे फैसला करना है। रिपोर्टों की मानें तो बीसीसीआई चंदीला पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाने वाली है।
सावानी द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट पर अनुशासन समिति अंतिम फैसला करेगी। समिति अंतिम फैसला करने से पहले चंदीला को अपना पक्ष रखने का मौका देगी।
First Published: Sunday, September 22, 2013, 15:45