अनु भट्ट पीसीबी का नियमित मेहमान था : राशिद लतीफ

अनु भट्ट पीसीबी का नियमित मेहमान था : राशिद लतीफ

कराची : पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ ने कथित भारतीय सट्टेबाज अनु भट्ट के बारे में खुलासा किया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नियमित सदस्य था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दानिश कनेरिया के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अनु भट्ट का नाम लिया था। लतीफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा इकाई को अभी यह बात साबित करनी है कि भट्ट वास्तव में एक पेशेवर सट्टेबाज है।

उन्होंने कहा, ‘पीसीबी ने अनु भट्ट को भरतीय सट्टेबाज बताया था जिसके कनेरिया से संबंध थे लेकिन मुझे भारत के स्थापित सट्टेबाजों की सूची में उसका नाम नहीं मिला।’ लतीफ ने कहा, ‘जब भारत ने 2005 और इंग्लैंड ने 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था तो उस समय वह पीसीबी का मेहमान था। इसके बाद भी वह पाकिस्तानी टीम के साथ श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ गया था।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 09:13

comments powered by Disqus