Last Updated: Monday, March 18, 2013, 17:35

नई दिल्ली : कारपोरेट ट्राफी के दौरान अपने बुरे बर्ताव के बाद बीसीसीआई निलंबन ने भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को झकझोर दिया था जिसका उनका काफी पछतावा है और उन्होंने भविष्य में ऐसा नहीं करने की कसम खायी है।
प्रवीण को जब इस घटना की याद दिलायी गयी तो उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी गलती थी। यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। मुझे अब इसका पछतावा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सीख लिया है कि अपने गुस्से को कैसे नियंत्रित करना है। मैदान में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए मुझे सतर्क होने की जरूरत है। कभी कभी ऐसा हो जाता है, जब चीजें आपके हिसाब से नहीं होती।
मैं इस घटना को भुलाकर आगे बढ़ गया हूं क्यांकि अब यह मेरे लिये यह इतिहास बन गयी है। यह दोबारा नहीं होगी। ’’ यह 26 वर्षीय खिलाड़ी आगामी आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के लिये खेलेगा। प्रवीण ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश टीम के चार.पांच साथी मेरे साथ हैं जो हमेशा मुझे सही गलत की सलाह देते हैं। सुदीप त्यागी, तन्मय श्रीवास्तव और सुरेश रैना के साथ घर जैसा माहौल रहता है और उनकी सलाह ने हमेशा मेरी काफी मदद की है। ’’
प्रवीण ने कहा कि देवधर ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली ट्वेंटी20 ट्राफी के मध्य क्षेत्र के मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें आईपीएल के आगामी छठे सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्ताक अली टूर्नामेंट आईपीएल में निश्चित रूप से मेरी काफी मदद करेगा। मैं टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहा हूं और इससे आईपीएल में मुझे मदद मिलेगी।’’ प्रवीण ने कल रेलवे के खिलाफ 22 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उत्तर प्रदेश की टीम छह विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 17:09