अपने खेल से खुश हैं राफेल नडाल

अपने खेल से खुश हैं राफेल नडाल

पेरिस: विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया, उससे वह बेहद खुश हैं। नडाल ने सोमवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन मोनाको को 6-2, 6-0, 6-0 से हराया।

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नडाल ने जीत के बाद कहा, "जिस प्रकार से मैं खेला, उससे बहुत खुश हूं।" नडाल ने मोनाको की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह इन दिनों सम्भवत: करियर की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहे हैं, लेकिन आज शायद वह अच्छा नहीं खेल सके। विशेषकर अंतिम सेट में, मुझे लगा कि वह थोड़ा कष्ट में हैं। इस दौरे पर वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक रहे हैं। मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगा।"

उल्लेखनीय है कि नडाल इस बार सातवीं बार यहां चैम्पियन बनने के इरादे से उतरे हैं। क्वार्टर फाइनल में बुधवार को नडाल का सामना हमवतन निकोलस अल्माग्रो से होगा, जिन्होंने सर्बिया के जांको टिप्सारेविच को हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 15:07

comments powered by Disqus