अफगानिस्तान ने भारत को 1-1 से ड्रा पर रोका - Zee News हिंदी

अफगानिस्तान ने भारत को 1-1 से ड्रा पर रोका

नई दिल्ली : भारतीय टीम हाल में जाम्बिया से अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली 0-5 की शिकस्त से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं सकी है और इसकी बानगी सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के शुरूआती मैच में अफगानिस्तान से 1-1 से ड्रा रहे मैच में देखने को मिली।

 

कप्तान क्लाइमेक्स लारेंस की टीम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने से कमजोर अफगानिस्तान के सामने कहीं भी आक्रामक नहीं दिखी। पहले हाफ में अफगानिस्तान ने दबदबा बनाया और उसके स्ट्राइकर बलाल आरेजो ने पांचवें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के उपर दबाव बढ़ गया और उसकी तरफ से स्काटिश क्लब रेंजर्स के लिए ग्लास्गो में ट्रायल देकर यहां पहुंचे स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने 10वें मिनट में स्टीवन डायस के कार्नर से हेडर से शानदार गोल कर टीम को 1-1 से बराबरी दिलाई।

 

 

भारतीय टीम ने हालांकि इसके बाद विपक्षी टीम के खेमे पर हमले बढ़ा दिये जिससे अफगानिस्तान का डिफेंस थोड़ा हड़बड़ा गया। हालांकि इसका उसे कोई फायदा नहीं मिला। दोनों टीमों को इस परिणाम से एक एक अंक से संतोष करना पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 19:38

comments powered by Disqus