अफरीदी के हाथ में पाक ए टीम की कमान

अफरीदी के हाथ में पाक ए टीम की कमान

अफरीदी के हाथ में पाक ए टीम की कमानकराची : पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान ए टीम की कमान सौंपी गई जो अगले हफ्ते से अफगानिस्तान के साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

अफरीदी राष्ट्रीय ए टीम के अलावा कराची-सिंध की संयुक्त क्षेत्रीय टीम की कमान भी संभालेंगे जो बुधवार से हैदराबाद में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

अफरीदी के अलावा पाकिस्तान ए वनडे और टी-20 टीमों में कामरान अकमल, उमर अकमल, अहमद शहजाद, वहाब रियाज, फवद आलम, जुल्फिकार बाबर, उमर अमीन, अली असद, यासिर शाह और खुर्ररम मंजूर जैसे नामी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 13:19

comments powered by Disqus