अब आराम नहीं फरमा पाएंगे धोनी के धुरंधर

अब आराम नहीं फरमा पाएंगे धोनी के धुरंधर

अब आराम नहीं फरमा पाएंगे धोनी के धुरंधर नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद आराम फरमा रहे भारतीय क्रिकेटरों को अब अगले आईपीएल तक अपने परिजनों के साथ समय बिताने या सैर सपाटे पर निकलने का बहुत कम समय मिलेगा क्योंकि टीम का अगले दस महीने का कार्यक्रम काफी व्यस्त है।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेटरों को पिछले कुछ वर्षों में व्यस्त कार्यक्रम से लगातार जूझना पड़ा है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद लगभग दो महीने का अवकाश काफी राहत दे गया। आगे हालांकि उन्हें इतने लंबे विश्राम के लिये लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

भारतीय टीम को जुलाई के दूसरे पखवाड़े में श्रीलंका दौरे से नए सत्र की शुरुआत करनी है। श्रीलंका के खिलाफ वह 21 जुलाई से सात अगस्त तक पांच एकदिवसीय और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

श्रीलंका से लौटने के बाद भारत को इस सत्र में लगभग अधिकतर मैच घरेलू सरजमीं पर खेलने हैं जिससे खिलाड़ी लंबे दौरों पर जाने से बचे रहेंगे। भारत को सबसे पहले न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है जो अगस्त में दो टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगा।

अक्तूबर में भारत का कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है लेकिन इस बीच अधिकतर भारतीय क्रिकेटर चैंपियन्स लीग में व्यस्त रहेंगे। इस बार यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा जिसमें आईपीएल की चार टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स भाग लेंगी।

भारत को नवंबर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इन दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे और भारत के पास पिछले साल इंग्लिश सरजमीं पर मिली करारी हार का बदला चुकता करने का यह सुनहरा अवसर होगा। जनवरी के बाद आस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी और फिर आईपीएल का छठा सत्र शुरू हो जाएगा जो डेढ़ महीने तक चलेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 16:12

comments powered by Disqus