अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को मीडिया की लताड़ - Zee News हिंदी

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को मीडिया की लताड़

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने न्यूजीलैंड के हाथों हार पर अपनी क्रिकेट टीम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले उसमें काफी खामियां हैं। ऑस्ट्रेलिया आठवें रैंकिंग के न्यूजीलैंड से होबार्ट में दूसरा टेस्ट मैच सात रन से हार गया। यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 26 साल में पहली जीत है।

 

 

समाचार पत्रों ने ऑस्ट्रेलिया की इस हार को ‘टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार’ करार दिया है। ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने शीषर्क दिया है, ‘गर्त के भी गर्त में’ सिडनी मार्निंग हेरल्ड ने लिखा है, ‘एक समय विश्व क्रिकेट का बादशाह रहा ऑस्ट्रेलिया अब आठवीं रैंकिंग के न्यूजीलैंड को भी हराने के काबिल भी नहीं रहा।’ राबर्ट क्रैडडाक ने टेलीग्राफ में लिखा है, ‘यह दुखद है। यदि चयनसमिति के नए अध्यक्ष जान इनवेरारिटी में रिकी पोंटिंग के टेस्ट कैरियर को समाप्त करने का साहस नहीं है तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए।’

 

 

‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा है, ‘शीर्ष क्रम फिर से स्विंग गेंदबाजों के सामने नाकाम रहा। भारत ने यह बात अच्छी तरह से समझ ली होगी जो क्रिसमिस के बाद चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी कर रहा है। टीम लगातार अस्थिर प्रदर्शन करती रही और वह गर्त में पहुंच गई है।’

 

‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ ने लिखा है, ‘ऑस्ट्रेलिया इन गर्मियों में अपनी ऐसी बल्लेबाजी लाइनअप के साथ महत्वपूर्ण श्रृंखला में उतर रहा है जिसके बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 12:33

comments powered by Disqus