Last Updated: Friday, September 2, 2011, 06:56
लंदन. इंग्लैंड के अखबारों के बाद अब पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है. एक मात्र टी-20 मैच में लाइव कमेंट्री के दौरान इस पूर्व कप्तान ने भारतीय खिलाड़ियों को गधा तक कह डाला.
बुधवार को जब इंग्लैंड की पारी के दौरान बाउंड्री की ओर जाती एक गेंद को टीम इंडिया का एक फील्डर नहीं रोक पाया इस पर बड़बोले नासिर ने टीम की हंसी उड़ाने के अंदाज में कहा- वैसे भारतीय टीम में तीन चार खिलाड़ी तो बढ़िया फील्डर हैं लेकिन कई खिलाड़ी डंकी हैं. ये बात कहने के बाद भी उन्हें महसूस नहीं हुआ कि उन्होंने कुछ गलत कहा.
कमेंट्री के दौरान वह इसके बाद भी टीम इंडिया की बखिया उधेड़ते रहे. जब वह टीवी पर ये कह रहे थे तब इसे जिसने भी सुना वो अवाक रह गया. भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञों ने नासिर की अभद्रता पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि बीसीसीआई को सख्त रुख लेना चाहिए और आईसीसी से कार्रवाई करने को कहना चाहिए.
गौरतलब है कि आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार कोई भी क्रिकेटर या कमेंटेटर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी के प्रति नहीं कर सकता है.
First Published: Friday, September 2, 2011, 12:27