अब फिल्म स्टार के साथ फुटबॉल खेलेंगे धोनी

अब फिल्म स्टार के साथ फुटबॉल खेलेंगे धोनी

अब फिल्म स्टार के साथ फुटबॉल खेलेंगे धोनीनई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं लेकिन 30 मार्च को यहां फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के बीच होने वाले चैरिटी फुटबाल मैच में वह विराट कोहली की अगुवाई में मैदान पर उतरेंगे। इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है। फिल्मी सितारों की टीम का नाम आल स्टार्स फुटबाल क्लब रखा गया है जिसकी अगुवाई अभिषेक बच्चन करेंगे।

इस टीम में रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे बालीवुड सितारे भी शामिल हैं। क्रिकेटरों की टीम को आल हर्ट फुटबाल क्लब नाम मिला है जिसकी कमान कोहली के हाथों में होगी। इस टीम की तरफ से धोनी और युवराज सिंह जैसे चोटी के क्रिकेटर भी खेलेंगे। आयोजकों ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस मैच के लिये सबसे कम कीमत का टिकट 200 रुपये का है। इसके लिये 400 रुपये के टिकट भी मौजूद हैं।

वीआईपी सेक्सन का टिकट 2500 रुपये का रखा गया है जबकि डोनोर पास का मूल्य 5000 रुपये है। इन टिकटों को टिकटजीनी.कॉम की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन खरीदा जा सकता है। इनके अलावा बरिस्ता आउटलेट, ट्वेंटीफोर सेवन स्टोर, मोबाइल स्टोर्स और लैंडमार्क से भी खरीदा जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:33

comments powered by Disqus