Last Updated: Friday, June 1, 2012, 13:30
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आईपीएल-5 में कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान काफी उत्साहित हैं और जल्द ही अब फुटबॉल में दांव लगाने वाले हैं।
एक समाचार पत्र के मुताबिक शाहरूख देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक डेम्पो फुटबॉल क्लब में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यह हिस्सेदारी करीब 30 करोड़ रुपए की होगी। एक दो हफ्ते में डील होने की उम्मीद है। अखबार के मुताबिक शाहरूख ने भी इसकी पुष्टि की है। डेम्पो क्लब के मालिक श्रीनिवास वी. डेम्पो ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी शाहरूख से कई दौर की बातचीत हो चुकी है।
बातचीत काफी सकारात्मक रही है। अभी इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है। सौदे से जुड़े लोगों ने बताया कि शाहरूख इस क्लब के लिए बोली लगाने वालों में अकेले नहीं हैं। क्लब में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ में एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है। यह क्रिकेटर खुद फुटबॉलर है। कुछ कॉरपोरेट घराने भी हिस्सेदारी खरीदने वाले हैं। डेम्पो पर फिलहाल गोवा के एक औद्योगिक समूह का मालिकाना हक है।
First Published: Friday, June 1, 2012, 13:30