Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 21:10

कोच्चि : स्पॉट फिक्सिंग में फंसे तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत मलयालम फिल्म में अभिनय करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। श्रीसंत को दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था और वह अभी जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से फिल्मों में काम करना चाहते थे और अपनी इस नई पारी को लेकर उत्साहित हैं।
इस क्रिकेटर ने कहा कि यह भी क्रिकेट की तरह आसान नहीं होगा। इस फिल्म का नाम ‘बिग पिक्चर’ है जिसका निर्देशन बालचंद्र कुमार करेंगे। श्रीसंत ने मलयालम के गीतकार कैथापरम दामोदरन नम्बूदरी की फिल्म ‘माझविलिनातम’ (इंद्रधनुष के आखिरी छोर तक) में छोटी भूमिका निभाई थी लेकिन स्पॉट फिक्सिंग मामले के खुलासे के बाद इसे संपादित कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 20:25