Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 10:21

नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में वाइल्ड कार्ड के जरिए जगह पाने वाली टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने संकेत दिया है कि उन्हें दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेश के साथ जोड़ी बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, हालांकि उन्होंने चयन विवाद में अपना कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने को लेकर अखिल भारतीय टेनिस संघ पर जमकर निशाना साधा है।
ओलंपिक में महिलाओं के युगल वर्ग में रश्मि चक्रवर्ती के साथ वाइल्ड कार्ड प्रवेश पाने के बाद सानिया ने कहा कि उन्होंने जोड़ीदार के तौर पर महेश भूपति को तवज्जो दी थी, लेकिन वह देश हित में पेस के साथ जोड़ी बनाने के लिए तैयार हैं।
सानिया ने एक बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने पेस का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा भारतीय टेनिस जगत के इस दिग्गज की ओर था।
सानिया ने कहा कि 21वीं सदी की एक भारतीय महिला के तौर पर मैं इसे निराशाजनक पाती हूं कि भारतीय टेनिस के एक दिग्गज को शांति करने और इसी का प्रयास करने के लिए मुझे ‘चारे’ के तौर पर इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि अगर अपने देश की सबसे बड़ी टेनिस संस्था की ओर से भारतीय महिला का अपमान होता है तो भी हमें इसकी निंदा करने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 10:21