Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 12:50

बैरकपुर : कुछ दिन पहले सौरव गांगुली की आलोचना करने वाले आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ ने आज इस पूर्व भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और कहा कि वह भारतीय टीम में दृढता लेकर आये। कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चों के रिहैबिलिटेशन के लिये तैयार किये गये उदयन के संबंध में यहां आ रखे वॉ ने पूर्व भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए उन्हें बेहतरीन क्रिकेटर करार दिया।
वॉ ने कहा, मेरा कहने का मतलब है कि यह कोलकाता है और आप जानते हैं कि सौरव बेहतरीन कप्तान था। सौरव ने भारतीय टीम को सिखाया था कि वह किसी भी रूप से कमजोर नहीं है। उन्होंने उसे मजबूत बनाया। इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान से जब कप्तान के रूप में गांगुली की ‘कैप्टेन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी से तुलना करने के बारे में कहा गया, उन्होंने कहा, दोनों अलग अलग तरह के कप्तान हैं। दोनों ने ही अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है।
सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे में 200 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन सकते हैं। इस बारे में वॉ ने कहा, मैं समझता हूं कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। यह रिकार्ड तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। वॉ ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एशेज श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रही आस्ट्रेलियाई टीम के बारे में कहा कि उसे बेहतर टीम बनने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा, पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। यह युवा टीम है जो अच्छी टीम बन सकती है लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 12:50