Last Updated: Friday, October 14, 2011, 07:27
हैदराबाद : इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि अपने चोटिल सीनियर खिलाड़ियों के बिना भी टीम इंडिया खतरनाक है। कुक ने कहा कि भारत को उसकी जमीन पर हराना काफी मुश्किल काम होगा।
कुक ने शुक्रवार को यहां होने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा,‘बेशक हम अपने मैदानों में आसानी से जीत गए थे लेकिन भारत को उसी के मैदानों में हराना बेहद मुश्किल होगा। भारत का घरेलू मैचों में काफी अच्छा रिकार्ड है और हमें उसके इसी रिकार्ड में सेंध लगानी है।’
इंग्लिश कप्तान ने कहा कि हमारी खूबी यही है कि हमारे पास काफी गहराई है। जिससे ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी वाकिफ नहीं हैं। कुक ने कहा भारत बेशक अपनी जमीन पर मजबूत है लेकिन उनकी टीम को खारिज नहीं किया जा सकता। हम हर मैच में मुकाबला करने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।
हम अब ऐसी रणनीतियां बना रहे हैं ताकि हम विदेशी दौरों पर लगातार जीत सकें। हम हर देश को उसी की जमीन पर हराना चाहते हैं। (
एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 12:57