Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 11:20

मुंबई: डॉ.डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मुम्बई-ए के साथ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड एकादश टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 345 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड एकादश ने पहले दिन शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 338 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज समित पटेल (59) और इस मैच में कप्तानी कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड (6) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की।
ब्रॉड अपने कल की निजी रन संख्या में बिना कोई रन जोड़े आउट हुए। उन्हें शरदुल ठाकुर की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। पटेल अपने कल की निजी रन संख्या में एक और रन जोड़कर 60 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। उन्हें शेमल वेंगनकर ने सुफियन शेख के हाथों कैच कराया। ग्राहम अनियंस खाता खोले बगैर आउट हुए। उन्हें ठाकुर की गेंद पर सुफियन ने कैच किया। जेम्स एंडरसन पांच रन पर नाबाद लौटे।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड एकादश की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने पहले दिन सबसे अधिक 118 रन बनाए थे जबकि इयोन मोर्गन 76 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके अलावा जोय रूट और जोनाथन ट्रॉट 28-28, इयन बेल चार और निक कॉम्प्टन ने एक रन बनाए थे। मुम्बई-ए की ओर से वेंगनकर और ठाकुर ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि जावेद खान ने दो और सूर्याकुमार यादव ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 11:20