अभ्यास मैच: तिवारी और ध्रुव चमके, मैच रहा बेनतीजा

अभ्यास मैच: तिवारी, ध्रुव चमके, मैच रहा बेनतीजा

अभ्यास मैच: तिवारी, ध्रुव चमके, मैच रहा बेनतीजा चेन्नई : भारत-ए और आस्ट्रेलिया के बीच यहां के गुरु नानक कॉलेज मैदान पर खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच बेनतीजा समाप्त हो गया। पूरे मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों और बाद में गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में रखा।

जहां भारत की ओर से मनोज तिवारी (129) और कप्तान गौतम गम्भीर (112) ने शतक जमाए, वहीं मेहमान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ही भारतीय गेंदबाजी का सामने कर सके। मैच के दूसरे दिन भारत-ए की पहली पारी 451 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 235 रनों पर ढेर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप वह भारत-ए के योग से 216 रन पीछे रह गई और उसे फॉलोऑन का सामना करना पड़ा।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी रही और वाटसन एवं एड कोवान की सलामी जोड़ी ने 102 रन जोड़े। वाटसन ने पहली पारी में 84 और दूसरी पारी में 60 रनों का योगदान दिया। वह दूसरी पारी में रन आउट हुए।

इसके कुछ देर बाद ही कोवान भी 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह जलज सक्सेना की गेंद पर कैच आउट हुए। फिलिप ह्यूजेस (19) को ध्रुव ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मैच की समाप्ति तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 30 और मैथ्यू वेड 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, रविवार के नाबाद लौट बल्लेबाज वेड (3) और बिना खाता खोले खेल रहे मोएसिस हेनरिक्स ने सोमवार के खेल की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलना शुरू किया और आस्ट्रेलिया की पहली पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया।

वाटसन और कोवान को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले राकेश ध्रुव ने हेनरिक्स को पगबाधा आउट कर आस्ट्रेलिया को पांचवा झटका दिया। वेड और हेनरिक्स के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज भारत-ए के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

अन्य बल्लेबाजों में मिशेल स्टार्स (11), जेवियर डोहर्ती (7), पीटर सिडल (2) और एस्टॉन अगार ने नाबाद आठ रनों का योगदान दिया। वेड (44) के रूप में आस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट गिरा।

ज्ञात हो कि भारत-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की ओर से ध्रुव ने दोनों पारियों में सर्वाधिक छह और सक्सेना ने पांच सफलता हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 19:23

comments powered by Disqus