Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 19:24

नई दिल्ली : ‘होमवर्क कांड’ के कारण विवादों के घेरे में आये हरफनमौला शेन वाटसन आज चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र के दौरान आकषर्ण का केंद्र रहे। मोहाली में तीसरे टेस्ट के लिये टीम से बाहर किये जाने से खफा वाटसन स्वदेश लौट गए थे जहां उनकी पत्नी ने पहले बच्चे को जन्म दिया। वाटसन चौथे टेस्ट के लिये लौटे लेकिन ढाई घंटे के अभ्यास सत्र में उनके और कप्तान माइकल क्लार्क के बीच संवादहीनता साफ नजर आई।
कमर के दर्द से जूझ रहे क्लार्क का चौथे टेस्ट में खेलना तय नहीं है लिहाजा उन्होंने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। क्लार्क और वाटसन को एक बार भी लंबी बातचीत करते नहीं देखा गया जैसी आम तौर पर कप्तान और उपकप्तान के बीच होती है। नेट सत्र के दौरान भी क्लार्क फिजियो से बात करते नजर आये जबकि वाटसन ने करीब 35 मिनट बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
वाटसन ने मिकी आर्थर से थोड़ी चर्चा की, जिन्होंने स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल और जेवियर डोहर्टी को एक विशेष लाइन में गेंदबाजी करने को कहा। उप कप्तान ने हालांकि युवा स्टीवन स्मिथ से लंबी बातचीत की। इसे इत्तेफाक ही कहें कि क्लार्क सटे हुए नेट क्षेत्र में तब आये जब वाटसन ने अपना अभ्यास खत्म कर लिया। यह एक तरह से ‘एक्जिट वाटसन’ और ‘एंटर क्लार्क’ की तरह था क्योंकि जब वाटसन मुख्य स्टेडियम से लौटे तभी वाटसन अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देखने बाहर आये।
इन दोनों खिलाड़ियों में संभावित मतभेद की अटकलें लगायी जा रही हैं लेकिन दोनों ने इसकी किसी भी तरह की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं। जब सभी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नेट पर व्यस्त थे, तब वाटसन सहायक कोच के साथ मुख्य स्टेडियम के अंदर स्लिप कैच लेते हुए दिखायी दिये।
एड कोवान से जब पूछा गया कि क्लार्क की अनुपस्थिति में वाटसन के टीम की अगुवाई करने की संभावना है तो उन्होंने तुंरत रूखा सा जवाब दिया, ‘‘इस समय शेन वाटसन टीम का कप्तान नहीं है। ’’ कोवान ने कहा, ‘‘ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कप्तान के चोटिल होने की स्थिति में उप कप्तान अगुवाई करेगा। शेन अच्छा खिलाड़ी और अच्छा नेतृत्वकर्ता है। ’’
मोहाली टेस्ट के शुरू होने और अब इस मैच तक ड्रेसिंग रूम में हुए बदलाव के बारे में पूछने पर कोवान ने कहा, ‘‘मोहाली में मैच के बाद टीम थोड़ी मजबूत हुई है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे :घटना: साबित हो गया कि अगर आप टीम में हो तो आप टीम में हो। शेन ने दिखा दिया कि वह टीम का हिस्सा होना चाहता है। टीम उसकी वापसी से खुश है क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी है। ’’ अभ्यास सत्र के दौरान जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन थे जो अपनी रफ्तार पर काफी काम करते हुए देखे गये। उन्होंने डेविड वार्नर और फिलिप ह्यूज जैसे खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया। पूरी संभावना है कि पैटिनसन टीम में मिशेल स्टार्क की जगह आयेंगे जो टखने की सर्जरी के लिये स्वदेश लौट गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 19:04