Last Updated: Friday, October 26, 2012, 21:06

ग्रेटर नोएडा : पिछले चैम्पियन रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल दूसरे इंडियन ग्रांप्री के पहले अभ्यास सत्र में शुक्रवार को अव्वल रहे। वहीं फोर्स इंडिया का कोई भी ड्राइवर शीर्ष 10 में जगह नहीं बना सका।
वेट्टल ने अभ्यास में सबसे तेज समय निकाला और उनका लैप 1.27.619 मिनट का रहा। वहीं, दूसरे स्थान पर मैकलारेन के जेसन बटन रहे जो वेट्टल से 0 . 310 सेकंड से चूक गए। धीमी शुरुआत करने वाले वेट्टल ने बाद में रफ्तार पकड़ी और सबसे आगे निकल गए।
ड्राइवरों की चैम्पियनशिप रेस में वेट्टल से छह अंक पीछे चल रहे फेरारी के फर्नांडो अलोंसो रहे जिन्होंगने 1:28. 044 मिनट का समय निकाला। शुरुआत में आगे चल रहे मैकलारेन के लुईस हैमिल्टन 1:28. 046 मिनट का समय निकालकर चौथे स्थान पर रहे। अभ्यारस सत्र के बाद पहले तीन स्थान पर रहे वेट्टल, बटन और अलोंसो पिछले साल रेस के बाद पोडियम पर इसी क्रम में थे। वेट्टल ने रेस जीती थी जबकिक बटन दूसरे और अलोंसो तीसरे स्थान पर रहे थे।
वेट्टल के साथी रेडबुल के मार्क वेबर पांचवें और मर्सीडीज के निको रोसबर्ग छठे स्थान पर रहे। सात बार के चैम्पियन मर्सीडीज के माइकल शूमाकर ने 1:28.993 मिनट का समय निकाला और वह आठवें स्थान पर रहे। पूर्व चैंपियन लोटस के किमि राइकोनेन 10वें स्थान पर रहे। फोर्स इंडिया के पाल डिरेस्टा ने 1 :29.760 मिनट का समय निकाला और वह 12वें स्थान पर रहे। उनके साथ निको हुल्केनबर्ग 14वें स्थान पर रहे और उन्होंने 1:29.850 मिनट का समय निकाला। एचआरटी के नरेन कार्तिकेयन 1: 32. 125 मिनट का समय निकालकर 24 ड्राइवरों में 22वें स्थान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 12:47