Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 15:33

पर्थ : हाशिम अमला केवल चार रन से दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में विशाल बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 467 रन बनाए हैं। उसकी कुल बढ़त 529 रन हो गई है जिससे उसका नंबर एक पर बने रहना तय लग रहा है।
एबी डिविलियर्स 116 और फाफ डु प्लेसिस दो रन पर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया को यदि दक्षिण अफ्रीका की बजाय नंबर एक टीम बनना है तो उसे सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का नया रिकार्ड बनाना होगा। पिछला रिकार्ड 418 रन का है जो वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में सेंट जोन्स में हासिल किया था। अमला का दोहरा शतक तय लग रहा था लेकिन उन्हें 196 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
मिशेल जानसन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया। जानसन ने अभी तक 77 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। उन्होंने 221 गेंद खेली तथा 21 चौके लगाए। जब अमला और डिविलियर्स मैच को आस्ट्रेलिया के हाथों से बाहर निकाल रहे थे तब कप्तान माइकल क्लार्क ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे रिकी पोंटिंग को भी गेंद सौंपी।
डिविलियर्स ने चाय के विश्राम से कुछ देर पहले स्पिनर नाथन लियोन पर लगातार तीन चौके जड़कर अपना शतक पूरा किया। डीन एल्गर ने हालांकि अपने पदार्पण मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले 38वें खिलाड़ी बन गए। उन्हें जानसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 15:32