अमिताभ, सलमान, BCCI को कोर्ट का दूसरा नोटिस

अमिताभ, सलमान, BCCI को कोर्ट का दूसरा नोटिस

मदुरै : मद्रास उच्च न्यायालय ने आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और बॉलीवुड सितारों अमिताभ बच्चन, सलमान खान और करीना कपूर को उस याचिका पर दूसरा नोटिस जारी करने का आदेश दिया जिसमें आरोप लगाया गया है कि अप्रैल में चेन्नई में आईपीएल पांच के उद्घाटन समारोह में सेंसर रहित और अशोभनीय डांस कार्यक्रम पेश किया गया।

न्यायमूर्ति किरूबाकरन ने इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा, अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पेरी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य डगलस बोलिंजर और सोनी सेट मैक्स टीवी के अधिकारियों को भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

पेशे से वकील याचिकाकर्ता के जेबा कुमार ने आरोप लगाया था कि तीन अप्रैल को चेन्नई के वाईएमसीए मैदान पर हुए आईपीएल का उद्घाटन समारोह सेंसर रहित, अश्लील और कामुकता से भरा था। अदालत ने इससे पहले 18 जुलाई को नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 22:06

comments powered by Disqus