अमेरिका में टी20 मैच नहीं खेलेंगे पाक और वेस्टइंडीज

अमेरिका में टी20 मैच नहीं खेलेंगे पाक और वेस्टइंडीज

कराची : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अगले महीने अमेरिका के फ्लोरिडा में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर सहमति बनाने में असफल रहे। दोनों बोर्ड ने फ्लोरिडा में दो टी20 मैच आयोजित कराने के बारे में चर्चा की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, दो टी20 मुकाबले पाकिस्तान के वेस्टइंडीज के संशोधित दौरे का हिस्सा थे जिसमें पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय भी शामिल थे। लेकिन समय की बाध्यता और अन्य मुद्दों को देखते हुए मैच कैरेबियाई सरजमीं पर खेले जायेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 13:37

comments powered by Disqus