Last Updated: Friday, June 7, 2013, 18:40
लखनऊ : कृत्रिम पैर होने के बावजूद चट्टानी इरादों के बलबूते माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली वॉलीबाल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा को आज उत्तर प्रदेश सरकार और सत्तारुढ़ दल सपा ने 25 लाख रुपए बतौर इनाम दिये। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां अपने सरकारी आवास पर अरुणिमा से मुलाकात की और उन्हें सरकार की तरफ से 20 लाख रुपए तथा सपा की ओर से पांच लाख रुपए का चैक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अरुणिमा ने शारीरिक मजबूरी के बावजूद एवरेस्ट पर कामयाबी का झंडा गाड़कर उत्तर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। इसके लिए हम उन्हें सरकार की तरफ से और व्यक्तिगत रूप से भी बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि अरुणिमा ने प्रदेश में एक खेल अकादमी स्थापित करने की इच्छा जताई थी। वह जब भी उसे साकार करना चाहेंगी, उत्तर प्रदेश सरकार उसमें पूरा सहयोग करेगी।
राज्य के अम्बेडकर नगर की निवासी वालीबाल खिलाड़ी अरुणिमा ने सरकार और सपा की तरफ से मिले सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि अरुणिमा ने एवरेस्ट फतह करने के बाद अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से कोई बधाई संदेश नहीं मिलने पर मायूसी जाहिर की थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 18:40