अलविदा टाइगर पटौदी - Zee News हिंदी

अलविदा टाइगर पटौदी

पटौदी महल परिसर में टाइगर को सुपुर्दे खाक किया गया.पटौदी गांव (हरियाणा) : भारत के पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का अंतिम संस्कार गुड़गांव (हरियाणा) जिले के पटौदी गांव में कर दिया गया. हरियाणा जिले के पटौदी गांव स्थित मंसूर अली के महल परिसर में पूर्व क्रिकेटर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस मौके पर टाइगर की अंतिम झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हजारों लोगों ने नम आंखों से मंसूर अली खान का विदाई दी. मंसूर अली को पटौदी महज परिसर स्थित कब्रगाह में दफना दिया गया.

इससे पहले नवाब अली का शव अभी पटौदी महल में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. यहां नवाब अली के रिश्‍तेदारों, स्‍थानीय लोगों और कई नामचीन हस्तियों का तांता लग गया. पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव, फिल्‍म निर्माता मुजफ्फर अली, शबाना आजमी, जावेद अख्‍तर, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा खान, करिश्‍मा कपूर और बबीता कपूर भी पटौदी गांव पहुंचे.

इससे पहले पटौदी का पार्थिव शरीर शुक्रवार तड़के अस्‍पताल से दिल्‍ली के वसंत विहार स्‍थित निवास पर लाया गया. जब पटौदी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा था तो उस वक्‍त पटौदी की पत्‍नी और गुजरे जमाने की बॉलीवुड नायिका शर्मिला टैगोर, उनके बेटे और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, सैफ की गर्लफ्रेंड करीना कपूर, सैफ की बहन सोहा अली खान सहित कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं.

नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने गुरुवार देर शाम दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.

First Published: Friday, September 23, 2011, 18:17

comments powered by Disqus