Last Updated: Monday, April 22, 2013, 14:30

पेरिस: विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को अलेखाइन स्मृति शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में में इंग्लैंड के माइकल एडम्स के हाथों अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी।
उलटफेरों से भरे पहले दिन चीन के चैम्पियन डिंग लिरेन ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हराया।
दस खिलाड़ियों के राउंड राबिन सुपर टूर्नामेंट में रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक जबर्दस्त फार्म में दिखे जिन्होंने हमवतन निकिता वी को हराया जबकि बाकी दो बाजियां ड्रा रही।
विश्व चैम्पियनशिप 2012 में आनंद को चुनौती देने वाले इस्राइल के बोरिस गेलफेंड ने पीटर स्विडलेर को ड्रा पर रोका। वहीं फ्रांस के लौरेंट फ्रेसिनेट और मैक्साइम वाचियेर लाग्रेव के बीच मुकाबला भी बराबरी पर छूटा।
टूर्नामेंट के पहले पांच दौर यहां और बाकी चार दौर रूस में खेले जायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 14:30