अल्बेना शतरंज टूर्नामेंट: प्रसन्ना हार के बाद बाहर--Vishnu Prasanna out of contention after another loss

अल्बेना शतरंज टूर्नामेंट: प्रसन्ना हार के बाद बाहर

अल्बेना शतरंज टूर्नामेंट: प्रसन्ना हार के बाद बाहर अल्बेना : भारत के नये ग्रैंडमास्टर वी विष्णु प्रसन्ना को ग्रैंड यूरोप अल्बेना अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में विताली बर्नाडस्की ने हरा दिया। प्रसन्ना ने लगातार दूसरे दिन बेहतरीन शुरूआत की लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके। लगातार दूसरी हार से प्रसन्ना के 4-5 अंक रह गए हैं जिससे पोडियम फिनिश की उम्मीदें खत्म हो गई।

अंतरराष्ट्रीय मास्टर अश्विन जयराम ने कल यहां बुल्गारिया के ग्रैंडमास्टर वासिल स्पासोव से ड्रा खेलकर शीर्ष 10 में आने की उम्मीदें कायम रखी। अनुराग महामल ने अर्जेंटीना के सैंड्रो मारेको से ड्रा खेला। वहीं पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने बुल्गारिया के मारिया वुतोव के खिलाफ पूरा अंक हासिल किया। स्वप्निल घोपड़े ने आइसलैंड के डागर अर्नग्रिंसन को ड्रा पर रोका। वहीं सागर शाह को तुर्की के मेलिह युर्तसेवन ने मात दी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 8, 2013, 15:32

comments powered by Disqus