अशरफुल ने अपनी गलतियों के लिए मांगी माफी

अशरफुल ने अपनी गलतियों के लिए मांगी माफी

अशरफुल ने अपनी गलतियों के लिए मांगी माफी ढाका: बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद अशरफुल ने मैचों को फिक्स करने में भागीदारी स्वीकार करने के बाद आज अपने देशवासियों से ‘माफी’ मांगी। अशरफुल ने स्वीकार किया था कि वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे। उन्होंने अपने निवास पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे माफ कर दो। मैं आपसे इतना ही आग्रह करता हूं कि आप सब मुझे देश और खुद के खिलाफ की गयी गलतियों के लिये माफ कर दें।’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अशरफुल को आईसीसी एसीएसयू की जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में स्पाट फिक्सिंग के खुलासे के एक पखवाड़े बाद अशरफुल का निलंबन क्रिकेट में भ्रष्टाचार का नया मामला है जिसके कारण हाल में कई क्रिकेटरों की गिरफ्तारी हुई।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों से कहा, ‘अशरफुल ने एसीएसयू टीम के सामने फिक्सिंग में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है, इसलिए जब तक हमें जांच की पूरी रिपोर्ट नहीं मिल जाती तब तक उन्हें किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 20:02

comments powered by Disqus