Last Updated: Monday, November 28, 2011, 07:50
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्पिनर आर अश्विन को बीसीसीआई ने दिलीप सरदेसाई पुरस्कार देने का फैसला किया है।
तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 22 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द सीरिज’ रहे अश्विन को दस दिसंबर को बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में ट्राफी दी जाएगी।
बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘आर अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011-12 की टेस्ट श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार दिया जाएगा।’ पुरस्कार के तहत एक ट्राफी और पांच लाख रूपये दिए जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 13:20