Last Updated: Monday, December 17, 2012, 00:17

नागपुर : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उम्मीद है कि उनकी टीम कल इंग्लैंड के सात विकेट जल्द चटकाकर चार टेस्ट की क्रिकेट श्रृंखला में बराबरी हासिल करने वाली जीत दर्ज करने में सफल रहेगी। अश्विन ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘हैरान करने वाली चीजे होती हैं। हम अधिक आशावादी होने की कोशिश नहीं कर रहे लेकिन हमने इससे पहले भारत में ऐसा किया है और हम एक सत्र में छह या सात विकेट हासिल कर सकते हैं। हमें कल सुबह कछ विकेट जल्द हासिल करने का प्रयास करना होगा।’’ इस भारतीय आफ स्पिनर ने जोर देकर कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम जीत के लिए कोशिश कर रहे थे। कुछ भी हाथ से नहीं निकला है और हमें सिर्फ अपनी रणनीति पर कायम रहना होगा और देखना होगा कि क्या हम कुछ विकेट जल्दी हासिल कर सकते हैं।’’ सुबह अश्विन के साथ जब प्रज्ञान ओझा और इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारत ने तेजी से रन नहीं बटोरे और फिर नौ विकेट पर 326 रन बनाकर पारी घोषित की। अश्विन ने इस रणनीति का बचाव करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य इंग्लैंड के स्कोर के अधिक से अधिक करीब पहुंचना था। अश्विन ने कहा, ‘‘हमें उनकी बढ़त को समाप्त करना था। बढ़त को कम से कम रखना था जिससे कि वह जितने रन बनाए हमें भी उतने ही रन बनाने पड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रणनीति पिछले मैच की तरह ही थी। क्षेत्ररक्षकों के अंतिम दो गेंद के लिए अंदर आने का इंतजार करना लेकिन वे अलग रणनीति के साथ उतरे। उन्होंने क्षेत्ररक्षकों को अंदर नहीं बुलाया। दो ओवर के बाद हमने एक.एक रन लेने का फैसला किया।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 19:49