अश्‍लील MMS व क्लिपिंग मामला: प्रवीण कुमार के फ्लैट पर दबिश

अश्‍लील MMS व क्लिपिंग मामला: प्रवीण कुमार के फ्लैट पर दबिश

अश्‍लील MMS व क्लिपिंग मामला: प्रवीण कुमार के फ्लैट पर दबिशमेरठ : दो लड़कियों के अश्लील एमएमएस और वीडियो क्लिपिंग मामले में आज पुलिस ने क्रिकेटर खिलाड़ी प्रवीण कुमार के यहां दिल्ली रोड स्थित फ्लैट पर दबिश डाली। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैप्टन एमएम बेग ने पुलिस दबिश के बारे में कुछ नहीं बताया और केवल इतना बताया कि सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पुनीत चौधरी नामक युवक और उसके साथियों ने दो लड़कियों के अश्लील एमएमएस और वीडियो क्लिपिंग बनाई है।

उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दूसरी तरफ, सूत्रों ने बताया कि इंचौली पुलिस ने इस मामले को लेकर आज यहां दिल्ली रोड स्थित क्रिकेटर प्रवीण कुमार के फ्लैट में दबिश डाली। पुलिस ने बताया कि वह आज दो बार सुपरटेक में मामले की छानबीन के लिए गए थे, लेकिन संबंधित फ्लैट पर ताला लगा मिला।

उधर, प्रवीण कुमार के बड़े भाई विनय कुमार ने अश्लील एमएमएस और अश्लील वीडियो क्लिपिंग के मामले से तो खुद को अंजान बताया। अलबत्ता इस बात की जरूर पुष्टि की है कि पुनीत चौधरी सुपरटेक में जिस फ्लैट में रह रहा है, वह प्रवीण कुमार का है। विनय के अनुसार प्रवीण ने फ्लैट को मामा के लड़के पुनीत को किराये पर दिया हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 23:03

comments powered by Disqus