Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 09:50
नई दिल्ली : मिडफील्डर असुंता लाकड़ा अर्जेंटीना में 7 से 18 दिसंबर तक होने वाले चार देशों के दो टूर्नामेंटों में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होगी। पहला टूर्नामेंट 7 से 11 दिसंबर तक ब्यूनस आयर्स में और दूसरा 14 से 18 दिसंबर तक पराना में खेला जाएगा। इनमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, मेजबान अर्जेंटीना भी भाग ले रहे हैं। लाकड़ा ने 80 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। किरनदीप कौर टीम की उपकप्तान होंगी।
टीम इंडिया : असुंता लाकड़ा (कप्तान), किरनदीप कौर, योगिता बाली, सविता, जसप्रीत कौर, प्रीति सुनीला किरो, पिंकी देवी, पी. सुशीला चानू, रितु रानी, एम.एन. पोनम्मा, दीप ग्रेस इक्का, रोसलिन डंग, रानी, अनुराधा देवी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, एम. लिली चानू, लिलिमा मिंज।
पहला टूर्नामेंट : 7 दिसंबर भारत बनाम अर्जेंटीना, 8 दिसंबर को भारत बनाम आयरलैंड, 10 दिसंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 11 दिसंबर को फाइनल।
दूसरा टूर्नामेंट : 14 दिसंबर को भारत बनाम अर्जेंटीना, 15 दिसंबर को भारत बनाम आयरलैंड, 17 दिसंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और 18 दिसंबर को फाइनल।
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 15:20