अहमदाबाद टेस्ट : फॉलोआन के बाद इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

अहमदाबाद टेस्ट : फॉलोआन के बाद इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

अहमदाबाद टेस्ट : फॉलोआन के बाद इंग्लैंड की ठोस शुरुआतअहमदाबाद : इंग्लिश क्रिकेट टीम ने मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में भारत के साथ जारी चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को फॉलोआन खेलते हुए सधी शुरुआत की। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 111 रन बना लिए हैं।

भारत की ओर से पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से इंग्लिश टीम अब भी 219 रन पीछे है जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं। कप्तान एलिस्टर कुक 124 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 74 और निक कॉम्पटन 104 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 34 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई और उसे फॉलोआन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। इंग्लैंड को फॉलोआन से बचने के लिए 322 रन बनाने थे।

दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 41 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज कुक (22) और केविन पीटरसन (6) ने दिन के खेल की शुरुआत की।

पीटरसन अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 17 रन के निजी योग पर स्पिनर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने कुक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

इयान बेल कुछ खास नहीं कर सके और वह खाता खोले बगैर ओझा की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को कैच थमा बैठे। कुक को 41 रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन ने वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया।

समित पटेल के रूप में इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, जिन्हें 10 रन के निजी योग पर उमेश यादव की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया।

टिम ब्रेस्नन 19 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड 25 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेस्नन को ओझा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया जबकि ब्रॉड को जहीर खान की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया।

विकेट कीपर बल्लेबाज मैट प्रॉयर के रूप इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरा। प्रॉयर को 48 रन के निजी योग पर ओझा ने बोल्ड किया। ग्रीम स्वान तीन रन पर नाबाद लौटे।

दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे थे जिनमें कॉम्पटन (9), जेम्स एंडरसन (2) और जोनाथन ट्रॉट (0) के विकेट शामिल थे।

भारत की ओर से ओझा ने पांच जबकि अश्विन ने तीन विकेट झटके। जहीर और यादव ने एक-एक विकेट झटका। उल्लेखनीय है कि भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित की थी, जिसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाबाद 206 रन शामिल था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 10:52

comments powered by Disqus