Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 15:27
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने इन खबरों को खारिज किया है कि उसने भारतीय हाकी महासंघ को मान्यता दी है। एफआईएच ने यह भी कहा कि भारत में हाकी के संचालन के लिए उसने सिर्फ हाकी इंडिया को मान्यता दी है।
हाकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा को लिखे पत्र में एफआईएच के मुख्य कार्यकारी कैली फेयरवेदर ने कहा कि इन मीडिया रपटों में कोई सच्चाई नहीं है कि आईएचएफ को मान्यता दी गई है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी पुष्टि करना चाहता हूं कि हाकी इंडिया ही भारत में एफआईएच का सदस्य है। यह कहना सरासर गलत है कि एफआईएच भारत में अपने प्रतिनिधि के तौर पर आईएचएफ को मान्यता देता है।
पत्र में कहा गया कि आईएचएफ 2000 से एफआईएच का सदस्य नहीं है। 2011 से वह कहता आ रहा है कि भारत में हाकी इंडिया की जगह उसे मान्यता दी जानी चाहिए। फेयरवेदर ने कहा कि इस साल की शुरूआत में एफआईएच ने आईएचएफ को उसके इस दावे को प्रमाणित करने के लिए कहा था कि वह एफआईएच संविधान के तहत सदस्यता की शर्तों को पूरा करता है, हाकी इंडिया नहीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 15:27