Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 19:22

लंदन : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग में लिप्त मशहूर साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग का सिडनी ओलंपिक 2000 में जीता गया कांस्य पदक छीन लिया है। इस फैसले से संबंध रखने वाले अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी।
आईओसी ने बुधवार की रात को आर्मस्ट्रांग को पत्र भेजकर उनसे पदक लौटाने के लिए कहा था। साइकिलिंग की सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय संस्था ने आईओसी को बताया कि आर्मस्ट्रांग ने उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील नहीं की है जिसके बाद उनसे पदक वापस लेने का फैसला किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 19:22