Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 19:32

नई दिल्ली : तमिलनाडु में श्रीलंकाई नागरिकों पर हमलों पर श्रीलंका की क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन की चिंता को देखते हुए आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि तीन अप्रैल से होने वाली इस टूर्नामेंट को किसी तरह का खतरा नहीं है।
शुक्ला ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘आईपीएल को कोई खतरा नहीं है। मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। अभी तक हमें किसी तरह का खतरा नजर नहीं आता है।’
शुक्ला से छठे सत्र में श्रीलंकाई खिलाड़ियों की भागीदारी के बारे में कहा, ‘श्रीलंका की कोई टीम नहीं खेल रही है। वहां के कुछ खिलाड़ी टीमों से जुड़े हुए हैं। हम देखेंगे कि उससे कैसे निबटना है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 19:32