आईपीएल नीलामी में हुई थी धांधली: मोदी - Zee News हिंदी

आईपीएल नीलामी में हुई थी धांधली: मोदी


नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि इस धनाढ्य ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के 2009 के सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की खातिर धांधली की गयी थी।

 

चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन है जो अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं। श्रीनिवासन ने हालांकि मोदी के दावों को बकवास करार दिया और कहा कि यह पूरी तरह से सचाई से परे है। मोदी तब आईपीएल के प्रमुख थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इंग्लैंड के आलराउंडर एंड्रयू फ्लिन्टाफ को चेन्नई की टीम में बनाये रखने के लिये नियमों से खिलवाड़ किया गया।

 

मोदी ने कहा, फ्लिन्टाफ की नीलामी में धांधली की गयी थी। मैंने तभी साफ कर दिया था। यह मेरा दायित्व था और तब जो कुछ हुआ अध्यक्ष होने के नाते मुझे उसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। एंड्रयू फ्लिन्टाफ को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने की अनुमति देने के लिये मुझे मजबूर किया गया।

 

उन्होंने कहा, मैं उसके लिये जिम्मेदार हूं। यह सचाई है इसी तरह की समस्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मामले में हुई। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों ने दबाव डाला कि किसी को भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं लेना चाहिए।  श्रीनिवासन तब बीसीसीआई सचिव थे।

 

उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी है कि मोदी तीन साल बाद यह आरोप लगा रहे हैं। श्रीनिवासन ने कहा, मैंने वह टेलीविजन कार्यक्रम नहीं देखा जिसमें उसने यह सब कुछ कहा। मैं यही कह सकता हूं कि इसमें कोई दम नहीं है और उसने जो कुछ कहा वह सचाई से परे है। यदि वह 2009 के बारे में बात कर रहा है तो फिर 2012 में क्यों बोल रहा है।

 

मैं ईमानदार इंसान हूं: श्रीनिवासन

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने मंगलवार को ललित मोदी के इस दावे को बकवास बताया कि 2009 में एंड्रयू फ्लिंटाफ की आईपीएल की नीलामी में धांधली की गई थी। उन्होंने साथ ही कहा कि इस ट्वेंटी20 क्रिकेट लीग का पूर्व आयुक्त इस तरह के आधारहीन बयान देकर प्रचार हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

 

श्रीनिवासन ने कहा, मैंने वह टेलीविजन कार्यक्रम नहीं देखा जिसमें उन्होंने (मोदी ने) यह सब कहा है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वह जो भी कह रहे हैं उसमें कुछ सचाई नहीं है। मोदी ने कहा कि 2009 आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें एंड्रयू फ्लिंटाफ को चेन्नई की टीम के पास जाने देने के लिए मजबूर किया गया।

 

श्रीनिवासन ने इसके जवाब में कहा, वह (मोदी) 2009 की नीलामी के बारे में कह रहा है और वह भी अब 2012 में। अगर जो वह कह रहा है वो सच है तो फिर वह पहले क्यों नहीं बोला। जब यह पूछा गया कि कई मुद्दों पर उनकी चुप्पी ने गलत संकेत दिये तो श्रीनिवासन ने जवाब दिया, अगर आप ऐसा कह रहे हैं तो आपको पता होगा कि मैंने मीडिया से बात की है और सहारा मुद्दे पर अपना नजरिया रखा है। मैं एक ईमानदार इंसान हूं। मुझे प्रचार की जरूरत नहीं है और इसलिए मैंने सम्मानजनक चुप्पी साधे रखी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 09:36

comments powered by Disqus