आईपीएल पर वृत्तचित्र दिखाएगा नेशनल ज्योग्राफिक चैनल

आईपीएल पर वृत्तचित्र दिखाएगा नेशनल ज्योग्राफिक चैनल

आईपीएल पर वृत्तचित्र दिखाएगा नेशनल ज्योग्राफिक चैनलनई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तड़क भड़क और ग्लैमर जल्द ही नेशनल ज्योग्राफिक चैनल का भी हिस्सा बनेगा। चैनल ने इस करोड़ों डालर के टी20 टूर्नामेंट की ‘इनसाइड स्टोरी’ दिखाने का वादा किया है। बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘‘भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार नेशनल ज्योग्राफिक चैनल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के अंदर सुलगते सवाल .. आईपीएल की अंदर की कहानी क्या है, का जवाब देगा। नेट जियो इस साल ‘इनसाइड आईपीएल’ लेकर आ रहा है जिससे इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े आयोजन के पीछे की सच्चाई का खुलासा होगा। ’’ आईपीएल 54 दिन तक चलेगा जिसमें नौ टीमों के बीच 12 स्थलों पर 76 मैच होंगे।

बुधवार से शुरू होने वाला आईपीएल फिर से क्रिकेट, व्यवसाय और मनोरंजन को एक साथ लेकर आएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आईपीएल 2013 के आयोजन और तैयारियों से लेकर इसके क्रियान्वयन, प्रबंधन, प्रसारण, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों तक ‘इनसाइड आईपीएल’ दर्शकों को भारत के सबसे बड़े खेल आयोजन के मूर्तरूप तक पहुंचने की कहानी बताएगा। ’’ ‘इनसाइड आईपीएल’ इस साल के आखिर में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 13:33

comments powered by Disqus